बॉलीवुड अभिनेता और प्रोड्यूसर अरबाज खान अपनी फिल्म की प्रमोशन करने के लिए पहुंचे जालंधर
कंगना रनौत पर पूछे गए सवाल को लेकर भड़के, बताया राजनेतिक सवाल
Jalandher(सुनील कुमार)Bollywood अभिनेता अरबाज खान आज निजी समागम के दौरान पंजाब के जालंधर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बातचीत की और पंजाब पर बनाई एक फिल्म बंदा सिंह चौधरी का ट्रेलर भी लॉन्च किया और कहा की पंजाब के अभिनेता और कलाकार बॉलीवुड ही नही बल्कि पूरी दुनिया में अपना नाम बना रहे है। वही जब अरबाज खान से कंगना रनौत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कंगना रनौत पर वह क्या बोले यह सवाल राजनेतिक सवाल लग रहा है।इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में साउथ, बंगाल, यूपी और पंजाब में फिल्में बन रही है। वहीं उन्होंने पंजाबियों की तारीफ करते हुए कहा कि यूके सहित कई अन्य देशों में अब तो पंजाबी फिल्में देखी जाती है।अरबाज खान ने दिलजीत सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि पंजाब इज रॉकिंग। वहीं अरबाज खान ने पंजाब की इंडस्ट्री की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाबियों में हर जगह लोगों में अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म बंदा सिंह चौधरी को लेकर कहा कि उसका फ्लेवर पंजाब से है। अरबाज ने कहा कि इस फिल्म का गाना आज ही रिलीज किया गया।
अरबाज खान ने कहा की वहीं भारतीय टीम को लेकर कहा कि भारतीय टीम में 11 खिलाड़ियों में पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। वैसे ही बॉलीवुड में आने के लिए उसी तरह से मेहनत करनी पड़ती है। कंगना रणौत पर पूछे गए सवाल पर अरबाज खान भड़क गए और कहने लगे वह कंगना के बारे में कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने राजनेतिक सवाल का बोलकर जवाब देने से मना कर दिया।दरअसल,पत्रकार ने अरबाज खान से पूछा गया था कि बॉलीवुड अदाकार का पंजाब में आने पर जोरो शोरों से पंजाबियों द्वारा स्वागत किया जाता है,लेकिन कंगना द्वारा पंजाबियों को लेकर लगातार कंट्रोवसी की जाती है। जिसके बाद अरबाज खान भड़क गए।