श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की आड़ में हमला करना कायर लोगों का काम है (डीजीपी गौरव यादव)
चंडीगढ़ (ब्यूरो)पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा है कि हर व्यक्ति का यह संवैधानिक अधिकार है कि वह अजनाला की घटना में शामिल हो । उन्होंने कहा कि लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने को कहा गया है ।
उन्होंने कहा है कि पुलिस को आश्वासन दिया गया था कि संगठन जहां रुकेगा, वहीं रुकेगा । इसके बाद अमृतपाल और उसके साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया ।
उन्होंने कहा है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया गया था । उन्होंने कहा है कि हर इंसान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का सम्मान करता है । डीजीपी का कहना है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की आड़ में हमला करना कायर लोगों का काम है । उनका कहना है कि पंजाब का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी और कई कर्मचारी घायल हो गए । उन्होंने कहा है कि घायलों के बयान और वीडियो देखने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।