विदेश में बैठकर गुरवंतपंत सिंह पन्नू जैसे लोग भारत का कर रहे हैं माहौल खराब -शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे
*कनाडा में हिंदुओं और हिंदू मंदिरों के ऊपर हमला बहुत ही निंदनीय -पंडित किशन चंद
मुकेरियां (इंद्रजीत मेहरा) आज शिवसेना उ.बालासाहेब ठाकरे के संगठन मंत्री रामपाल शर्मा के दिशा निर्देशों अनुसार आज पंजाब के सीनियर अध्यक्ष पंडित किशन चंद की देखरेख में एक प्रदर्शन मुकेरियां में होना था लेकिन सभी धर्म का सम्मान करते हुए और प्रशासन के साथ मिलकर चलते हुए एक विज्ञापन एसएसपी सुरेंद्र लांबा जी के नाम थाना प्रभारी सरदार जोगिंदर पाल जी को दिया जिसमें उन्होंने मांग की केंद्र सरकार अपनी विदेश नीति को और मजबूत करें ता जो विदेश में हिंदुओं और सिखों के बीच दरार पैदा करने वाले कुछ कट्टरपंथी सोच के लोग आपसी भाईचारे को खराब करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं उनको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उनके पासपोर्ट रद्द कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए पंडित किशन चंद जी ने कहा कि कनाडा में हिंदुओं के ऊपर और मंदिरों के ऊपर हमला करना निंदनीय कार्य है इसे हरगिज भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके साथ-साथ विदेश में बैठे गुरवंत सिंह पन्नू जैसे लोग भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं गुरवंत पंत सिंह पन्नू को केंद्र सरकार जल्दी से जल्दी भारत लाकर उसे कड़ी से कड़ी सजा दे पंजाब का और कनाडा का में हिंदू सिख का भाईचारा बहुत ही अटूट है इसे खालिस्तान सोच रखने वाले लोग खराब करते हैं इन्हें शिवसेना उ बालासाहेब ठाकरे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी मौके पर नगर प्रमुख सौरभ ,कीर्ति शर्मा ,नगर प्रमुख हाजीपुर पवन कुमार,अभी ,गौरव,निशांत सिंह, पुनीत शर्मा,अनित,अभिजीत, मुंदरी टिड्डी आदि उपस्थित हुए