स्कूल की छात्रा को शिरोमणि गुरुदारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से 31000 नकद ईनाम देकर सम्मानित किया|  

स्कूल की छात्रा को शिरोमणि गुरुदारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से 31000 नकद ईनाम देकर सम्मानित किया|

मुकेरियां (इंद्रजीत मेहरा) जत्थेदार भाई कुलदीप सिंह चक्क मेमोरियल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तेजप्रीत कौर ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी और धर्म प्रचार कमेटी के प्रभारी कल्याण सिंह जी के नेतृत्व में गुरुद्वारा गरना साहिब में करवाए गए गुरबाणी कंठ प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया|इस अवसर पर छात्रा को सम्मानित करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर की तरफ से 31000 नकद ईनाम,1100 नकद ईनाम,स्वर्ण पदक और ट्रॉफी दी गई |इन प्रतियोगिताओं में पूरे जिले से लगभग 118 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिनमें छात्रा तेजप्रीत कौर ने सीनियर वर्ग में 14 श्लोक सुनाते हुए यह सम्मान हासिल किया |इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल कर्मजीत कौर बराड़ ने छात्रा के प्रयासों को सराहनीय बताया और सभी छात्राओं को भी इसी तरह गुरबाणी के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया| विद्यालय की प्रबंधकीय समिति की चेयरमैन सरदार रविंदर सिंह चक्क (सदस्य शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर) और समूह कमेटी सदस्यों की तरफ से प्रिंसिपल कर्मजीत कौर बराड़, स्कूल छात्रा और उसके माता-पिता को,स्कूल समन्वयक मैडम नवदीप कौर, नैतिक और धार्मिक शिक्षा के प्रतिनिधि मैडम तरनवीर कौर और समूह स्टाफ को बधाई दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *