श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को ढाल बना कर थाने तक ले जाने वाले किसी भी तरह से “पंजाब और पंजाबियत” के ‘वारिस’ नहीं हो सकते,( CM भगवंत मान)

चण्डीगढ़ (ब्यूरो)पंजाब के अजनाला में अमृतपाल सिंह औऱ समर्थकों की तरफ से किए गए विवाद के बाद सीएम भगवंत मान का पहली बार ट्वीट आया है। सोशल मीडिया पर भगवंत मान ने लिखा है कि “शबद गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को ढाल बना कर थाने तक ले जाने वाले किसी भी तरह से पंजाब और पंजाबियत के ‘वारिस’ नहीं हो सकते।

गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर में अजनाला पुलिस थाने पर कब्जे की हुई घटना के 24 घंटे के बाद DGP गौरव यादव ने इंक्वायरी कर एक्शन की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *