सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी में सभी का स्वागत – इंजी.चंदन राखेजा* 

*सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी में सभी का स्वागत – इंजी.चंदन राखेजा* 

जालंधर (सुनील)कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए आप जालंधर सेंट्रल हलके के कोऑर्डिनेटर गुरविंदर सिंह मुल्तानी को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया ने अपनी पूरी टीम के साथ भाजपा में शामिल करवाया। इस पर जालंधर सेंट्रल विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मंडल 5 के महामंत्री इंजीनियर चंदन राखेजा ने गुरविंदर का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।महामंत्री ईंजी.चंदन रखेजा ने कहा कि मनोरंजन कालिया जी के नेतृत्व में उनके सहयोग के साथ कालिया जी के निवास पर पूरी मंडल टीम और विशेष तौर पर जरनैल सिंह डिपला के अथक प्रयासों के चलते सभी ने वरिष्ठ नेतृत्व और वरिष्ठ नेता अनिल सचर की उपस्थिति में गुरविंदर सिंह मुल्तानी को शामिल किया, जिससे भाजपा को और मजबूती मिली है।मोदी जी के विकास और हर वर्ग को अपने साथ लेकर चलने का प्रयास और साथ ही सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी होने के नाते सभी पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़ना चाहते हैं और सभी का पार्टी में स्वागत है और मैं आशा करता हूं कि गुरविंदर मुल्तानी भी पूरी ईमानदारी और लगन के साथ हर संभव प्रयास कर पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण विश्वास के साथ निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *