सीफ़ के आह्वान पर बांग्लादेश के खिलाफ़ संस्थाएं एकजुट
जालंधर: 05दिसंबर (सुनील कुमार)बांग्लादेश में हिंदु-सिक्ख और अनुसूचित जाति पर लागतार हो रहे अत्याचार के खिलाफ़ विभिन्न संस्थाएं लामबंद हो गई हैं। आज जालंधर में हुए रोष प्रदर्शन शेड्यूल कॉस्ट एकता एंपावरमेंट के अपील करने पर अनुसूचित जाति समाज से जुड़ी अनेकों संस्थाएं सड़क पर उतरी। इस बारे में जानकारी देते हुए सीफ़ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मोहित भारद्वाज ने बताया कि बांग्लादेश में जिस तरह हिन्दुओं सिक्खों और अनुसूचित जाति समाज पर अत्याचार हो रहे हैं वह घोर निंदनीय है और अनुसूचित जाति समाज एक मंच पर आकर इसका कड़ा विरोध कर रहा है। इसी के तहत आज जालंधर में हुए रोष प्रदर्शन में विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख बड़ी संख्या के साथ शामिल हुए। इस दौरान सीफ़ के जिलाध्यक्ष भूपिंदर राजू, डॉ.अंबेडकर विचार सभा के अध्यक्ष साहिल भल्ला, सतगुरु कबीर सेवा संघ से जे के सोनी, यंग एडवोकेट्स क्लब के प्रधान एडवोकेट एकम जोत सिंह गिल भारी संख्या में साथियों सहित शामिल हुए और बांग्लादेश के अत्याचारों के खिलाफ़ आवाज़ बुलंद की। इसमें बड़ी संख्या में वकील भाईचारा भी शामिल रहा।