आज आर्य समाज खरड़ की तरफ से हर तन कपडा अभियान के तहत जरुरत मंदो को गर्म कपडे बांटे गए

आज आर्य समाज खरड़ की तरफ से हर तन कपडा अभियान के तहत जरुरत मंदो को गर्म कपडे बांटे गए

खरड़ 16 (सुनील)

इस बारे विशेष जानकारी श्री रोहित मिश्रा प्रेस सचिव आर्य समाज खरड़ ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए साँझा की श्री मिश्रा ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आर्य समाज खरड़ के तरफ से भारत विकास परिषद् खरड़ और खरड़ की समाजिक और धार्मिक संसथान की मदत से हर तन कपडा अभियान आर्य समाज खरड़ के प्रधान श्री विकास गर्ग की अगुवाई में चलाया इस अभियान के संयोजक श्री अमित कालिया ,और सहसंयोजक श्री अरुण जिंदल ,जतिंदर गुप्ता और विजय गुप्ता रहे सहसंयोजक श्री अरुण जिन्दल ने बताया की इस अभियान के तहत हम समाज के समर्थ लोगो की मदत ले कर जरुरत मंदो में गर्म कपडे बांटे है जिस ते तहत आज कपडा वितरण का कार्येक्रम रखा जा है श्री विजय गुप्ता ने बताया की आज हमने करीब 1000 नए कम्बल ,टोपी ,जस्ताने और जुराबे भी बांटी,आर्य समाज के मंत्री श्री महिंदर पाल अरोरा ने बताया की आज इस अभियान की शुरुयात पंडित नरेंद्र देव शाश्त्री जी द्वारा हवन कर के की गई हवन के जजमान श्री विकास गर्ग पत्नी पूजा गर्ग ,श्री जे पी धीमान पत्नी बबली धीमान ,सुनीता मित्तल ,प्रेम गोयल ,रविंदर नाथ आर्य श्रीमती प्रिय रहे श्री अमित कालिया ने कहा इस अभियान में हमे समाज के काफी मदत मिली लोग समाज के पिछड़े हुए वर्ग आगे बढ़ के मदत करना कहते है बस उनको कोई रह दिखने वाला चाहिए कार्येक्रम के अंत में सभी के लिए भंडारे का इंतज़ाम किया गया

इस के इलावा इस में विश्व बंधू आर्य ,विजय अग्रवाल ,विकास सिंगला ,महिंदर पाल अरोरा , सपना शर्मा , धर्मपाल शर्मा प्रेम गोयल , सुबाष अग्रवाल , दविंदर गुप्ता ,राजिंदर अरोरा ,अरविंद कण्ठवाल ,महेश चौधरी ,इंदुपाल शर्मा ,मनोज रावत ,अश्वनी जी ,सुबाष आर्य ,नरेंद्र वर्मा मनदीप चौधरी ,साहिल गर्ग , आरती गर्ग , रविंदर आर्य ,आर्य समाज के मेंबर मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *