पंडित जुगल किशोर की अगवाई में रेलवे रोड पर लगाया रविवार का सप्ताहिक लंगर

पंडित जुगल किशोर की अगवाई में रेलवे रोड पर लगाया रविवार का सप्ताहिक लंगर

फगवाड़ा के रेलवे रोड पर दोपहर के फ्री लंगर की सेवा का वितरण करते हुए पंडित जुगल किशोर व उनकी टीम

फगवाड़ा 26फरवरी (सुनील कुमार ) श्री खाटू श्याम मंदिर फ्रैंडस कॉलोनी फगवाड़ा के प्रमुख सेवादार पंडित जुगल किशोर के नेतृत्व में स्थानीय रेलवे रोड पर श्याम रसोई के बैनर तले रविवार को बरताई जाने वाली दोपहर के लंगर की फ्री सेवा आज भी प्रेम भाव सहित परोसी गई। शिव सेना (अखंड भारत) एवं विश्व हिंदू संघ के राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता ने इस मौके पर विशेष तौर पर हाजिरी लगवाई तथा अपने कर कमलों द्वारा लंगर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पंडित जुगल किशोर ने बताया कि हरेक रविवार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मुफ्त भोजन परोसा जाता है। भगवान श्री खाटू शाम जी की कृपा से यह सेवा निर्बाध रूप से जारी है और श्री खाटू शाम जी की इच्छा तक आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर पर हेमंत भार्गव, दीपक भार्गव, सुरेश भार्गव, गोविंद भार्गव, अनमोल भार्गव, गुरिंदर सिंह, कंचन, प्रिया, रजनी, कोमल, स्नेहा, पलक, आशु, वेद प्रकाश भार्गव, विनोद कुमार, योगेश, मोहित आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *