BREKING NEWS: जालंधर के पार्षद रहे विक्की कालिया के बेटे ने किया ,आत्मसमर्पण

जालंधर1मार्च, जालंधर के पार्षद विक्की कालिया जिन्होंने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी, के बेटे ने अदालत में सरेंडर कर दिया है। करीब 55 लाख के फ्राड केस को लेकर विककी कालिया और उनके बेटे अंशुमन कालिया पर मामला दर्ज है।पुलिस काफी देर से अंशुमन की तलाश कर रही थी, लेकिन वह फरारा था। कई बार अंशुमन ने बेल लगाई लेकिन हर बार वह रिजैक्ट हो गई। आझ कोर्ट में अंशुमन ने सरेंडर कर दिया जहां पर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है।दरअसल, पुलिस ने विक्की कालिया व उनके परिवार के कुछ सदस्यों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। उन पर फर्जी सोसाइटी बनाकर सरकार की करीब 55 लाख की ग्रांट हड़पने का आरोप लगा था।विक्की कालिया का एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें उन्होंने जालंधर के पूर्व विधायक केडी भंडारी सहित कई नेताओं पर आरोप लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *