मोगा में किसानों की विशाल रैली
मोगा (ब्यूरो)भारतीय जन मानस पार्टी के पंजाब प्रदेश नया चेहरा उभरता हुआ किसान के समस्या समाजसेवी नेता श्री बलवंत सिंह शाही पंजाब प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रसार प्रैस वार्ता लाप करते हुए चेयरमैन जत्थेदार स्वरूप सिंह खलवाडा से कह कि किसान कि जो भी मांग है दिल्ली तक पहुंचाया जायेगा जी और मैं अपनी पार्टी भारतीय जन मानस पार्टी कि तरफ से सेवा में श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द किसान कि सभी समस्या हल होना चाहिए नहीं तो जब तक किसानों कि समस्या हल नहीं होगा हड़ताल जारी रहेगा जी
उपाध्यक्ष बहादुर सिंह संगत पुर, परमिंदर सिंह झंडु, सचिव कुलदीप सिंह समरा, सरदार बलविंदर सिंह नंगेल , सरदार सुरजीत सिंह बहडा, सरदार सुरेन्द्र सिंह दरवेश सरदार सतनाम सिंह खलवाडा, सरदार दर्शन सिंह और सभी किसान मौजूद रहे हैं जी जय हिन्द जय जनमानस जय शिवाजी