अगर आप भी बाजार से सामान खरीद रहे हैं और उसका बिल लेकर सरकार के पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं तो आप सरकार की तरफ से मिलने वाले उपहार के हकदार हो सकते हैं। जी हैं, आप को यह बात कुछ अजीब लगेगी लेकिन सरकार की मानें तो यह सही है।
पंजाब में बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए हम एक स्कीम लेकर आए है-बिल लाओ, इनाम पाओ। इसमें अगर कोई व्यक्ति दुकानदार से कोई चीज खरीदता है और पंजाब सरकार के पोर्टल पर जाकर बिल को रजिस्टर्ड करवाता है तो उसे इनाम मिल सकता है। इससे एक तो साफ हो जाएगा कि दुकानदार ने जो बिल काटा है, उसका जी.एस.टी.दिया है या नहीं।
वे बोले कि अगर दुकानदार ऐसा नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अगर उसकी तरफ से टैक्स दिया गया होगा तो सरकार योग्य इनाम भी देगी। इस तरह टैक्स चोरी की घटनाएं कम होंगी।