उत्तरी भारत के सबसे बड़े स्पाइकर स्टोर का लुधियाना के मलहार रोड पर शुभारम्भ

उत्तरी भारत के सबसे बड़े स्पाइकर स्टोर का लुधियाना के मलहार रोड पर शुभारम्भ

लुधियाना 13मार्च (रोजान रिपोर्टर न्यूज नेटवर्क ) महानगर के मल्हार रोड पर भारत के प्रसिद्ध ब्रांड स्पाईकर जीन्स के स्टोर का रविवार को शुभारम्भ किया गया। इस स्टोर का उद्धघाटन लुधियाना उत्तरी से विधायक मदन लाल बग्गा के सुपुत्र गौरव बग्गा ने किया। विधायक सुपुत्र गौरव बग्गा ने दीपक धीर को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने लुधियाना वासियों की स्पाईकर ब्रांड के प्रति डिमांड को देखते हुए लुधियाना में अपना 11वां स्टोर खोल बहुत ही बढिय़ा काम किया है। स्टोर के मालिक दीपक धीर ने बताया कि उनका स्टोर उत्तरी भारत में स्पाईकर का सबसे बड़ा स्टोर है। जहां पर स्पाइकर ब्रांड के हर प्रकार के प्रोडक्ट्स की ही छत के नीचे लुधियाना वासियों के लिए उपलब्ध है। इस अवसर पर स्पाइकर ब्रांड के रीजनल मैनेजर आशीष शर्मा ने बताया कि स्पाईकर के इस शोरूम पर जीन्स, डेनिम, कार्गो, शर्ट, टी शर्ट, डयूस, परफयूम आदि उपलब्ध है। स्पाइकर के एरिया सेलस मैनेजर राजन मलिक ने बताया कि स्पाइकर भारत का नंबर वन ब्रांड है जोकि सन १९९२ में शुरु किया गया था। स्पाइकर के भारत में 300 से अधिक शोरूम उपलब्ध है। लुधियाना का स्टोर उत्तर भारत का सबसे बड़ा स्टोर है। जहां पर आपको अपनी पसंद का प्रोडक्ट्स बहुत ही वाजिब रेट्स पर मिलेगा। स्टोर मैनेजर सुनील कुमार ने कहा कि स्टोर पर लेडीज एंड जेंट्स के लिए हर प्रकार के प्रोडक्ट्स उपलब्ध है। उन्होंने महानगर वासियों को अपील की वह एक बार स्टोर पर जरूर आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *