हल्का डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने की ज़ीरकपुर क्षेत्र के पार्षदों के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा
ज़ीरकपुर, (रोजाना रिपोर्टर न्यूज पेपर नेटवर्क) – हल्का डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने आज अपने पार्षदों के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा की.| इस मीटिंग के दौरान विधायक कुलजीत रंधावा सहित ज़ीरकपुर के वार्ड न. 27 के पार्षद रेनु नेहरू, पवन नेहरू, वार्ड न. 5 के पार्षद नेहा शर्म, मनी शर्म, पार्षद हरजीत सिंह मिंटा सहित कई अन्य पार्षद मजूद रहे.| विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा की सभी पार्षदों के क्षेत्रों मे रुका हुआ काम पुरा होगा.|