डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों अनुसार पूरे पंजाब मे पुलिस द्वारा निकाला जा रहा फ्लैग मार्च
पंजाब मे बिगङते माहौल को देखते हुए बाजारों मे निकाला गया फ्लैग मार्च
पंजाब 15मार्च,पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों अनुसार पूरे पंजाब मे पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.| पंजाब मे खराब माहौल को देखते हुए पंजाब पुलिस द्वारा हर क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया और भारी मात्रा मे पुलिस बल तेनात रही.| ज़ीरकपुर और मोहाली मे भी पुलिस द्वारा बाजारों मे भारी पुलिस बल के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च.| पंजाब मे बड़ते गंगस्टरों के माहौल को देखते हुए पिछले कई दिनों से पंजाब के बाजारों मे पंजाब पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.| पंजाब के आपराधिक मामलों की संख्या को बड़ता देख पंजाब पुलिस के डीजीपी द्वारा ये निर्देश दिये गए हैं.|