थाना नं. 6 के पास पड़ती मार्किट माडल टाऊन में चोर हुए एक्टिव
चोरों ने ई-रिक्शा से चोरी किया कोसमैटिक का सामान,सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा
जालंधर(रोजाना रिपोर्टर न्यूज पेपर)
जालंधर के थाना नं. 6 के अंतर्गत आते मॉडल टाऊन की मेन मार्किट में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी कर दुकानदारों उस समय होश उड़ाए जबकि मेन मार्किट के पास थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस तैनात रहती है। यह घटना करीब दोपहर 1 बजे के पास घटी है। पीडि़त ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि वह कोसमैटिक के सामान की एजेंसियों का कारोबार करता है, जिसकी पूरे जालंधर में सप्लाई की जाती है। इसी दौरान उसके कर्मी सप्लाई देने मॉडल टाऊन की मेन मार्किट ई-रिक्शा द्वारा सामान की डिलवरी देने पहुँचे थे। दोनों कर्मी ई-रिक्शा से उतर कर सामना देने के लिए दुकान में जैसे ही गए तो पीछे अज्ञात युवकों ने ई-रिक्शा में पड़ा हुआ कोसमैटिक सामान को चोरी कर लिया। जब दोनों कर्मी वापिस आए तो उन्होंने देखा कि कोसमैटिक सामना चोरी हो गया तो उन्होंने तुरंत उस दुकानदार को बताया, तो उस दुकानदार ने अपना सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो वहां पर दो अज्ञात युवक जोकि सफेद रंग की एक्टिव पर सवार थे उन्होंने ई-रिक्शा में कोसमैटिक सामना चोरी करते हुए देखा कि अज्ञात युवक बड़ी चालाकी से सामान चोरी करके मौके से ही फरार हो गए। इस बाबत पीडि़त अमर गुप्ता ने थाना नं. 6 में अपनी लिखित रूप शिकायत दर्ज करवा दी है। जब थाना नं. 6 के प्रभारी कमलजीत जी से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द इस घटना से जुड़े हुए सभी पुख्ता सबूत इकट्ठे कर बनती हुई कार्रवाई की जाएंगी।