बेमौसमी बारिश व् ओलावृष्टि के कारण पंजाब के किसानों की फसलों के नुकसान का जल्द आंकलन करवा कर मुआवजा दे पंजाब सरकार: बिक्रमजीत चीमा
चंडीगढ़: 23मार्च (ब्योरो ), भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश महसचिव बिक्रमजीत सिंह चीमा ने पिछले चार दिनों से हो रही बेमौसमी भारी बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण पंजाब में किसानों की फसलों को बहुत भारी नुकसान पहुंचा है। जिसने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है। पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से बीते सप्ताह से मौसम में बदलाव हो रहा है. जिससे एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं किसानों को इसकी बहुत मार पड़ी है। ज्यादातर जगहों पर गेहूं की फसल गिर गई। बारिश के बाद फसलों में रोग एवं कीट लगने का डर भी बढ़ रहा है।
बिक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब के जिलों में भारी बारिश हुई है, जिससे तापमान में भी गिरावट आई है। बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की फसल को चौपट कर दिया है। उन्होंने आशंका जताई कि भारी बारिश और खेतों में जलभराव से गेंहू की फसल में नमी की मात्रा बहुत बढ़ गई है, जिससे अनाज की गुणवत्ता बहुत प्रभावित होगी। इसके कारण किसानों को उनकी फसलों के दाम कम मिलेंगें। बारिश और ओलावृष्टि का सबसे ज्यादा असर खेतों में खड़ी किसानों की फसलों पर दिखाई दिया है। ज्यादातर जगहों पर गेहूं की फसल गिर गई है, बारिश से सब्जी उत्पादक किसानों को भी नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं के चलने से आम और लीची के बौर भी झड़े हैं।
बिक्रमजीत सिंह चीमा है कि पिछली बार भी बारिश ने किसानों की गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया था और सभी जरूरी दस्तावेज जमा करवाने के बावजूद किसानों को सरकार से कोई वित्तीय सहायता नहीं मिली। अब पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने उनकी खड़ी फसल को फिर से चौपट कर दिया है। कई किसान ऐसे हैं, जिन्हें पिछले दो-तीन साल में बार-बार फसल खराब होने के कारन भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। बिक्रमजीत सिंह चीमा ने पंजाब सरकार से जल्द से जल्द किसानों की फसलों की गिरदावरी करवा कर उनके नुकसान की भरपाई की जाए।