जालंधर लोकसभा हलके का विकास करवाना ही मेरी व भाजपा की प्राथमिक : इंद्र इकबाल सिंह अटवाल

जालंधर लोकसभा हलके का विकास करवाना ही मेरी व भाजपा की प्राथमिक : इंद्र इकबाल सिंह अटवाल

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने जालंधर व पंजाब का किया नुकसान : राणा गुरमीत सोढी

जालंधर 29 अप्रैल (सुनील कुमार ): भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार इंद्र इकबाल सिंह अटवाल ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान आज गांव पतारा के नजदीक कल्याणपुर में और जालंधर नॉर्थ देहाती के मंडल जंडू सिंघा में आयोजित अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जालंधर लोकसभा हलके का विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ही करवा सकती है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण भाजपा शासित प्रदेश हैं जो विकास की दृष्टि में पंजाब से कहीं आगे निकल चुके हैं। उन्होंने जालंधर लोकसभा हल्के की जनता को भरोसा देते हुए कहा कि अगर जालंधर लोकसभा हलके की जनता उन्हें मौका देती है, तो वह गांव और शहरों में बराबर विकास करवाएंगे। गांव और शहरों की सड़कों को पक्का करवाना, सीवरेज सुविधा उपलब्ध करवाना, केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाना, अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाना आदि उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता गांवों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाना होंगी, ताकि गांवों के लोगों को शहरों जैसी सुविधाएं मिल सके और शहर पहले से ज्यादा तरक्की कर सकें।
राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि जालंधर की जनता ने कांग्रेस के सांसद का 9 साल कार्यकाल देखा है। इस दौरान ना तो गांव ने तरक्की की और ना ही शहरों ने। आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी पिछले एक साल में जालंधर लोकसभा हलके तथा यहाँ की जनता के लिए कुछ नहीं किया। ऐसे में अब जालंधर के लोगों के पास सुनहरी अवसर है कि वह बीजेपी प्रत्याशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल को इस बार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में जो नौ महीने का समय बचा है, उसके लिए एक बार मौका दें। ताकि इंद्र अटवाल केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार से जालंधर लोकसभा हलके के लिए वह सब सुविधाएं हेतु फंड ला सकें, जो बाकी राज्यों में मिल रही हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक बलविंदर सिंह लाडी, हरजिंदर सिंह ठेकेदार व अन्य लोग मौजूद थे।

फोटो कैप्शन : जंडू सिंघा और कल्याणपुर में आयोजित जनसभा में मौजूद भाजपा प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल, पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, बलविंदर सिंह लाडी व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *